-->

[MCQ] समय और कार्य के प्रश्न | Time and work questions in hindi | Time and work question | Time and work in hindi

Time and work questions in hindi: समय और कार्य के प्रश्न (टाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है। इसलिए इसके प्रश्नों का अभ्यास जरूरी है। यहाँ समय और काम के टाइप वाइज प्रश्न दिया गया है। इससे आपकी तैयारी बेहतर और आसान होगी। 


समय और काम के आधार पर सवालटाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स, समय और कार्य के प्रश्न

Time and work questions in hindi | Time and work question | Time and work in hindi



Time and work math Type-1

1)राज एक काम को पूरा करने में 20 तथा रामदेव उसी काम को 30 दिन में करता है, तो दोनों साथ मिल कर काम को कितने दिन में पूरा करेंगे ?




... Answer is A) 12   

2)कल्पेश एक कुँआ खोदने में 10 दिन लेता है, सुरेश 15 दिन में सामान काम को पूरा लेता है। अगर दोनों साथ में एक सामान कुआँ एक साथ खोदे तो कितना समय लगेगा ?




... Answer is B) 6 दिन   

 

अवश्य पढ़े : सफलता के लिए हनुमान जी का अचूक मंत्र

 

3)देवकी 25 रोटियाँ बनाने में 5 घंटे का समय लेती है जबकि राधा 25 रोटी बनाने में 10 घंटे का समय लेती है। यदि दोनों एक साथ 25 रोटियाँ बनाए तो कितना समय लगेगा ?




... Answer is D) 3 घंटा 20 मिनट 

4)रहीम और राम अलग-अलग एक काम को करने में क्रमशः 30 और 40 दिन का समय लेते है। यदि दोनों साथ में काम करे तो कितने दिन में काम पूरा हो जायेगा ?




... Answer is C) 17.142 दिन   

5)लालू किसी काम को 60 दिन में अकेले पूरा कर लेता है और भोलू उसी काम को अकेला 120 दिन में पूरा कर लेता है। यदि दोनों एक साथ काम करें तो काम को पूरा करने में कितने दिन का समय लगेगा ?




... Answer is A) 40 दिन   

Time and work questions in hindi TYPE-2 

6)रिया और सुजॉय एक काम को 12 घंटे में पूरा करते है। यदि रिया अकेले उस काम को 20 घंटे में पूरा कर लेती है। यदि सुजॉय उस काम को अकेले करना शुरू करे तो कितने घंटे में काम पूरा कर लेगा ?




... Answer is D) 30 

7)बिल्लू और कालू एक खाई खोदने में 60 दिन का समय लेते है। बिल्लू उस काम को अकेले 120 दिनों में पूरा करने का दावा करता है तो उसी काम को कालू कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?




... Answer is C) 120 दिन  


अवश्य पढ़े : सरस्वती चालीसा आकर्षक फ्री PDF 


8) राजू कमरे की सफाई करने में 8 घण्टे का समय लेता है। राजू और पिंकी साथ मिलकर कमरे को 2 घण्टे में साफ़  लेते है। यदि पिंकी अकेला कमरे को साफ़ करे तो कितना समय लेगी ?




... Answer is C) 2 घण्टे 40 मिनट  

9) दिव्या और राहुल एक साथ काम को 6 दिनों में पूरा कर लेते है। दिव्या के ना रहने पर राहुल अकेला उस काम को 8 दिनों में पूरा कर सकता है तो दिव्या अकेले उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकती है ?




... Answer is B) 24 दिन  

10) सूरज और अजय साथ में एक काम को 2 घण्टे में पूरा कर लेते है। यदि सूरज अकेला पूरा काम 2 घंटा 30 मिनट में कर लेता है तो अजय अकेला कितने समय में काम पूरा कर सकता है ?




... Answer is A) 10 घंटे  

Time and work questions in hindi Type-2

11) जॉय की कार्य क्षमता मुन्ना से दुगुनी है। यदि दोनों मिलकर एक कार्य को 15 दिनों में करते है, तो मुन्ना अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?




... Answer is C) 45 दिन   

12) गोलू और गीता साथ में एक काम को 60 दिनों में पूरा करते है। गोलू की क्षमता गीता से तीगुनी है, तो गोलू अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?




... Answer is A) 80 दिन   

13) करीम की कार्य क्षमता राहुल की आधी है। यदि दोनों साथ में काम को 40 घंटे में पूरा कर सकते है, तो करीम काम को अकेला कितने घंटे में पूरा कर लेगा ?



... Answer is B) 120  

14) पिंकू की कार्य क्षमता रामु से डेढ़ गुणी (1.5 ) है। दोनों साथ मिलकर किसी काम को 8 घंटे में कर लेते है। तो रामु अकेला उस काम को कितने घंटे  में पूरा करेगा ?




... Answer is A) 20  

15) राघव और चिंटू साथ मिलकर किसी कार्य को 30 मिनट में पूरा कर लेते है। चिंटू की कार्य क्षमता राघव से ढाई गुनी (2.5) है। यदि पूरे काम को राघव करे तो कितना समय लगेगा ?




... Answer is D) 105 मिनट  

 Time and work questions in hindi टाइप - 3 

16) रैंबो किसी काम को 15 और जॉन उसी काम को 20 दिनों में पूरा कर सकता है। रैंबो ने 5 दिन काम किया फिर जॉन को शामिल किया, अब काम कितने दिनों में पूरा होगा ?




... Answer is C) 10 5/7 दिन  

17) जूलिया एक काम को 12 घंटे में कर सकती है, माइकल उसी काम को 8 घंटे में करता है। जूलिया ने काम शुरू किया फिर 5 घंटे बाद माइकल उस काम शामिल हो गया गया। काम कितने समय में पूरा हुआ होगा ?




... Answer is B) 7 घण्टा 48 मिनट 

18) बिट्टू 20 दिनों में किसी काम को पूरा करता है, बबलू उसी काम को 15 दिनों में पूरा कर सकता है। बिट्टू ने 5 दिन काम करके छोड़ दिया, तो शेष काम को पूरा करने में बबलू को कितने दिन लगेंगे ?




... Answer is C) 11 दिन 6 घंटा  

19) चंगु और मांगू अलग-अलग किसी काम को क्रमशः 16 और 20 दिनों में पूरा करते है। मांगू काम शुरू करता है, परन्तु 10 दिन बाद उसे काम छोड़ना पड़ता है। शेष काम को चंगु कितने दिनों में पूरा करेगा ?




... Answer is D) 8 दिन  

 Time and work aptitude questions Type-4

20) बिल एक काम को 50 दिनों में पूरा करता है, एलोन उसी काम को 25 दिनों में पूरा कर लेता है। बिल 10 दिनों तक अकेले काम किया, उसके बाद एलोन भी शामिल हो गया ओर काम को समाप्त किया। दोनों ने साथ मिलकर कितना प्रतिशत काम किया ?




... Answer is D) 80%

21) राम , रहीम और जॉर्ज किसी काम  क्रमशः 3, 5 और 15 दिनों में समाप्त कर सकते है। तीनों एक साथ उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?




... Answer is A) 1 2/3 दिन या 1 दिन 16 घण्टे   

22) किसी काम को लिज़ा 5, ऋचा 10 और बिट्टू 15 दिनों में पूरा करते है। यदि तीनों एक साथ उस काम को करें तो कितने दिन लगेंगे ?




... Answer is D) 2 8/11 दिन  

23) मिंटू 10, राहुल 12 और भोलू 15 दिन में एक काम को पूरा कर सकता है। मिंटू और राहुल ने काम शुरू किया, लेकिन 3 दिन बाद भोलू भी शामिल हो गया। काम कितने समय में पूरा होगा ?




... Answer is B) 4 4/5 दिन 

<

24) करीम एक काम को 5 दिन में और रेहान काम को 15 दिन में समाप्त कर सकता है। बिलाल उसी काम को अकेले 10 दिनों में पूरा करने का दावा करता है। करीम और रेहान ने साथ मिलकर काम शुरू किया तथा 3 दिन बाद छोड़ दिया। शेष काम को बिलाल कितने दिन में समाप्त करेगा ?




... Answer is C) 2 दिन 

25) राम और रहीम एक काम को 12, रहीम और लक्ष्मण उसे 15, लक्ष्मण और जॉय उसी काम को 10 दिन में पूरा कर सकते है। यदि तीनों एक साथ काम को करे, तो कितने दिनों में काम पूरा होगा ?




... Answer is A) 8 दिन

time and work practice questions
    इसमें समय और कार्य के प्रश्न टाइप वाइज है। Time and work questions in hindi सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है। Time and work question आपको प्रत्येक परोक्ष में 1 या 2 प्रश्न जरूर मिलेंगे। Time and work in hindi या समय और काम के आधार पर सवाल आसान और काफी  कम समय में बन जाते है। टाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स परीक्षा में बोनस के रूप में आते है। समय और कार्य के प्रश्न
    आपको थोड़े अभ्यास से नंबर पक्का कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

16 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.