Profit and loss questions in hindi : math questions in hindi बिल्कुल आसान से कठिन प्रश्न है। आप इसका अभ्यास करें।
![]() |
Profit and loss questions in hindi | math questions in hindi |
Profit and loss basic questions for practice
1) शुभम एक पंखा 520 रूपए में खरीदता हैं और उसे 599 में किसी ग्राहक को बेज देता है। शुभम ने कितना लाभ प्राप्त किया ?
2) उमा एक मोबाइल ₹14999 में खरीदी तथा किसी कारण उसे ₹ 12500 में बेच देती है। उसे कितने रूपये की हानि हुई ?
3) माखनलाल एक पुराने ट्रक को ₹ 4,98,500 में ख़रीदा तथा अगले दिन उसे ₹ 4,99,999 में बेच दिया। माखनलाल को कितने का लाभ या हानि हुआ ?
4) चुनमुन एक सेकेंड हैंड कार ₹ 1,24,599 में मोहन से ख़रीदा। कुछ दिनों बाद उसमें कुछ खराबी आ गयी, जिसके कारण चुनमुन ने कार को ₹1,21,750 में बेच दिया। चुनमुन को कितने रुपया का लाभ या हानि हुआ ?
अवश्य पढ़े : सफलता के लिए हनुमान जी का अचूक मंत्र
5) सूरज ने श्याम को एक बाइक ₹ 49450 में बेचा, लेकिन किसी कारण श्याम को पैसे की जरुरत थी इसलिए उसने बाइक को ₹ 42450 में सूरज को बेच दिया। तो सूरज को कितने रुपया का लाभ प्राप्त हुआ ?
Profit loss questions
6) मुकुंद ने एक टेबल ₹ 1299 में बेचा और उससे उसे ₹ 139 का लाभ हुआ। तो बताइए मुकुंद ने टेबल को कितने में ख़रीदा था ?
Profit and loss questions and answers
7) चन्दन ने एक हीरो साइकिल ₹ 3850 में बेच कर ₹ 895 का लाभ किया। चन्दन ने साइकिल को कितने में ख़रीदा था ?
अवश्य पढ़े : सरस्वती चालीसा आकर्षक फ्री PDF
8) विनय ने एक स्टडी किट ₹ 4599 में बेचा, इसे बेचने पर उसे ₹ 170 की हानि होती है। तो स्टडी किट का क्रयमूल्य ज्ञात करें ?
9) राजू ने एक किताब को ₹ 365 में बेच कर ₹ 33 की हानि कर लेता है। वह उस किताब को कितने में बेचना चाहिए, की उसे ₹ 50 का लाभ प्राप्त हो ?
Profit and loss aptitude questions
10) राम एक ने एक हैडफोन ₹ 450 में बेच कर ₹ 119 का हानि उठाया। वह हैडफोन को कितने में बेचता की उसे ₹ 100 का लाभ प्राप्त होता ?
11) अर्जुन एक खिलौना ₹ 100 में ख़रीदा और एक ग्राहक को ₹ 125 में बेच दिया। अर्जुन द्वारा कमाया गया लाभ% कितना है ?
12) लाभ प्रतिशत ज्ञात करें, यदि एक पंखे को ₹ 1500 में खरीद कर ₹ 1800 में बेच दिया जाता है।
Problems on profit and loss
13) रणजीत ने एक कार ₹ 15 लाख में ख़रीदा तथा 50 हजार लाभ कमाने के लिए कार को बेच दिया। रणजीत द्वारा कितना प्रतिशत लाभ कमाया गया ?
14) रहीम ने एक मोबाइल ₹13500 में ख़रीदा, परन्तु किसी कारण उसे ₹ 12000 में बेच दिया। रहीम को कितने प्रतिशत की हानि हुई ?
Profit and loss aptitude
15) जमील ने एक नई कार ₹ 16 लाख में खरीदा लेकिन किसी कारणवश उसे 50 हजार के नुकसान से बेच दिया। जमील द्वारा उठाई गई हानि प्रतिशत में कितनी है ?
16) रामदेव ने एक पर्श ₹ 300 में बेची तथा इससे उसे 20% का लाभ हुआ। तो बताए रामदेव ने यह पर्श कितने में खरीदी थी ?
17) अब्दुल ने एक मेज ₹ 1034 में बेची तथा इस बिक्री से उसे 10% का लाभ प्राप्त हुआ। तो ज्ञात कीजिए मेज का क्रय मूल्य कितना है ?
18) कृष्णा ने एक घड़ी ₹ 1170 में बेच दिया तथा 10% की हानि उठाई। तो घड़ी का क्रय मूल्य क्या था ?
19) राजेश ने एक लैम्प ₹ 1200 में बेचा। इस सौदे में उसे 20% की हानि होती है। तो ज्ञात करें की राजेश ने लैम्प को कितने में ख़रीदा था ?
20) ₹ 16500 में राजू ने एक पुरानी साइकिल ख़रीदी और दस दिन बाद उसे रोहित को 4% की लाभ पर बेच दिया तो बताओ साइकिल का विक्रय मूल्य कितना है ?
Profit and loss questions with solutions
21) भल्लाल ने एक ₹ 18000 एक मोबाइल ख़रीदा तथा रोहिणी को 12% की लाभ पर बेच दिया। तो ज्ञात करें की भल्लाल ने मोबाइल कितने में बेचा ?
22) घनश्याम ने एक रेडिओ ₹ 450 में ख़रीदा और दो दिन बाद उसे 20% की हानि पर बेच दिया। घनश्याम कितने में रेडिओ को बेचा ?
23) मोहनलाल ने अपने नौकर से एक सामान को 10% की लाभ पर बेचने को कहा, लेकिन नौकर ने उसे 20% की लाभ पर बेचा और अतिरिक्त ₹ 20 अपने पास रख लिया। तो उस सामान को कितने में ख़रीदा गया था ?
24) एक व्यापारी पिता ने एक वस्तु को 10% की लाभ पर बेचने को कहा पर पुत्र ने गलती से वस्तु को क्रय मूल्य से ₹ 15 कम में बेच देता है, जिससे व्यापारी को 5% की हानि होती है। तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करें। ?
25) एक विक्रेता पुराने पंखे को 25% के बजाय 20% के हानि पर बेचने में सफल हुआ और इससे वह ₹ 10 बचाया। तो ज्ञात करें की पंखे का क्रय मूल्य क्या है ?
इसे भी सॉल्व करें :
- समय और कार्य के प्रश्न और उत्तर
- आयु संबंधी प्रश्न और उत्तर
- प्रतिशत के प्रश्न और उत्तर
- लाभ-हानि के प्रश्न और उत्तर
- औसत के प्रश्न और उत्तर
- साधारण ब्याज के प्रश्न और उत्तर
- चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न और उत्तर
- रेलगाड़ी से संबंधित प्रश्न और उत्तर
- साझेदारी के प्रश्न और उत्तर
इसे भी सॉल्व करें :
- घड़ी के प्रश्न
- वर्गीकरण के प्रश्न और उत्तर
- कथन की सत्यता और जाँच
- आयु के प्रश्न और उत्तर
- रक्त सम्बन्ध के प्रश्न
- तार्किक और न्याय के प्रश्न और उत्तर
- मैथेमेटिकल रीजनिंग के प्रश्न और उत्तर
- कोडिंग-डीकोडिंग के प्रश्न और उत्तर
- रीजनिंग प्रश्न मिक्स टॉपिक सेट -1
- रीजनिंग प्रश्न मिक्स टॉपिक सेट -2
Profit and loss questions in hindi : math questions in hindi बिल्कुल आसान से कठिन प्रश्न है। आप इसका अभ्यास करें।