-->

घड़ी सवाल और जवाब | घड़ी से संबंधित परीक्षण | Clock reasoning question in hindi | clock reasoning questions in hindi with answer

Clock reasoning question in hindi : इस टॉपिक से प्रत्येक परीक्षा में एक प्रश्न पूछा जाता है। यह एसएससी, रेलवे, बैंक, IB और वे सभी एग्जाम जिसमें रीजनिंग से प्रश्न होते है, उनमे क्लॉक या घड़ी के प्रश्न होते ही है। इसलिए यदि आप इस टॉपिक के प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करते है तो आपका एक प्रश्न और उसके मार्क्स पर आपका अधिकार होगा। 

इसमें अभ्यास के लिए 35 प्रश्न है, जो अलग-अलग एग्जाम में पूछे जा चुके है। Clock reasoning questions in hindi with answer

Clock reasoning question in hindi | clock reasoning questions in hindi with answer | घड़ी सवाल और जवाब | घड़ी से संबंधित परीक्षण
Clock reasoning question in hindi | clock reasoning questions in hindi with answer | घड़ी सवाल और जवाब | घड़ी से संबंधित परीक्षण

1) यदि घंटे की सूई  5 पर और मिनट की सूई 3 पर हो, तो दोनों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ? 




... Answer is B) 67.5

2)  मंगलवार दोपहर 2 बजे 3 मिनट पीछे है और गुरुवार  दोपहर 2 बजे को 5 मिनट आगे है। इसने ठीक समय कब दिखाया था ?




... Answer is B) बुधवार सुबह 8 बजे 

3) 3 बजकर 35 मिनट पर दोनों सूई के बीच _____का कोण बनेगा ? 




... Answer is C) 102.5°

4) पटना स्टेशन से भागलपुर के लिए हर 55 मिनट पर एक ट्रैन चलती है। पूछताछ केंद्र से रोहित को ज्ञात हुआ की ट्रैन 20 Min पहले निकली है ओर नेक्सट ट्रैन 10:35 को है। रोहित पूछताछ केंद्र से ____ बजे ट्रैन का समय पूछा था ?




... Answer is A) 10 बजे   

5) एक दर्पण में देखने पर समय 1 बजकर 30 मिनट दिखता है, तो वास्तव में समय क्या होगा ?




... Answer is A) 10 बजकर 30 मिनट   
Clock reasoning question in hindi घड़ी से संबंधित परीक्षण

6) दोपहर 6 से 7 के बीच किस समय, घड़ी की मिनट और घंटे की सूई में 3 मिनट का अंतर होगा ?




... Answer is C) अपराह्न 6:36

7) राँची से प्रत्येक 4 घंटे में एक बस जाती है। बस जाने के 20 मिनट बाद इसकी घोषणा की जाती है। अगली बस  4:30 pm को जाएगी, तो इसकी घोषणा_____ को की जाएगी ?




... Answer is B) दोपहर 12:50  

8) यदि 12 बजे घड़ी की दोनों सूई एकसाथ है तो कितनी देर बाद वे पुनः एक साथ होंगे (लगभग में) ?




... Answer is C) 1 घंटा 5 मिनट बाद  

9) एक घड़ी सुबह के 8 बजे दर्शाती है। घड़ी की घंटा सूई दोपहर 2 तक कितने डिग्री का कोण बनाएगी ?



... Answer is D) 180°   

10) एक दिन में घड़ी की दोनों सुई कितनी बार एक साथ होती है ?




... Answer is D) 24
Clock reasoning questions in hindi with answer घड़ी सवाल और जवाब

11) 10 और 11 बजे के बीच घड़ी की दोनों सूई कब आपस में मिलेंगी ?




... Answer is A) 10:54 6/11  

12) 8:50pm से 20 मिनट पहले बैठक स्थान पर पहुँचते हुए ज्योति को ये पता चला की वह 40 मिनट देर से आने वाले अभिनव से 3 मिनट पहले आ गई। तो बताइए बैठक का वास्तविक समय क्या था ?




... Answer is A) 8:20   

13) घड़ी 12 बार बजने में 22 सेकण्ड लेती है। तो 8 बार में _____ समय लेगी ?




... Answer is D) 14 सेकण्ड  

14) 5 और 6 के बीच मिनट और घंटे वाली सूई में 4 मिनट का अंतर होगा  ?




... Answer is A) 3:12 बजे  

15) घड़ी में 4 बजे है घंटे की सूई 180° घूम जाती है तो अब समय  क्या होगा ?




... Answer is B) 7 बजे  

16) 3 बजकर 20 मिनट पर दोनों सुईओं के बीच कितने का कोण बनेगा ?




... Answer is A) 50°

17) आइने से पर घड़ी का समय 7:12 दिखता है। घड़ी में सही समय क्या हो रहा है ?




... Answer is C) 4:48  

18) यदि घड़ी में अंको के स्थान पर इंग्लिश वर्णमाला को इस तरह रखा जाए की '8' पर R, '7' पर S आ जाए। इसी क्रम में रखने पर '3' के स्थान पर क्या आएगा ?




... Answer is D) इनमें से कोई नहीं, Hint: W (उत्तर)  

19) किस समय 4 और 5 के बीच सुइओं के मध्य 30° का कोण बनेगा ?




... Answer is B) 4:16 4/11  

20) यदि घड़ी में घंटे की सूई 3 बजे पुर्व दिशा की ओर हो, तो किस समय को सूई पश्चिम दिशा को दर्शाएगी ?




... Answer is C) 9 

इसे भी सॉल्व करें :

इसे भी सॉल्व करें :

 

Clock reasoning question in hindi : इस टॉपिक से प्रत्येक परीक्षा में एक प्रश्न पूछा जाता है। यह एसएससी, रेलवे, बैंक, IB और वे सभी एग्जाम जिसमें रीजनिंग से प्रश्न होते है, उनमे क्लॉक या घड़ी के प्रश्न होते ही है। इसलिए यदि आप इस टॉपिक के प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करते है तो आपका एक प्रश्न और उसके मार्क्स पर आपका अधिकार होगा। 

इसमें अभ्यास के लिए 35 प्रश्न है, जो अलग-अलग एग्जाम में पूछे जा चुके है। Clock reasoning questions in hindi with answer

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.