-->

जाने 10 तरीक़े ! यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए | Youtube kya hai | Youtube se paisa kaise kamaye

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए  | Youtube se paisa kaise kamaye: आज दुनियाँ के बहुत से लोग यूट्यूब से पैसा कमा कर करोड़पति बने। आपको हमारे देश में ही लाखों लोग मिल जाएंगे, जो यूट्यूब से लाखों - करोड़ो में पैसा कमा रहे है। मैं आपको कई उदाहरण दे सकता हूँ जो एक अच्छा खाना खाने को तराश रहे थे, लेकिन आज यूट्यूब की वजह से लाखों कमा रहे है। आज कई यूटूबर समाज में अपना एक अलग पहचान बना चुके है। यदि आप भी आप भी जानना चाहते है की Youtube channel se paise kaise kamaye तो लेख को पूरा जरूर पढ़े। यह लेख आपके लिए एक नींव का काम कर सकता है क्यूंकि लेख में  यूट्यूब क्या है (Youtube kya hai) से लेकर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube se paisa kaise kamaye) सब कुछ बताय गया है।  

इस लेख में आप जानेंगे :

यूट्यूब क्या है ? (Youtube kya hai)
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए Youtube se paisa kaise kamaye 

➡यूट्यूब से ज्यादा पैसे कैसे कमाए (Make money from youtube)
यूट्यूब में सफल कैसे हो (Youtube me success kaise ho)


यूट्यूब क्या है 2022 | यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
Youtube se paisa kaise kamaye


यूट्यूब क्या है ? (Youtube kya hai) 

यूट्यूब इंटरनेट पर उपलब्ध एक फ्री वेबसाइट है जहाँ आप वीडियो देख सकते है। यहाँ आपको करोड़ो वीडियो मिलते है तथा रोज लाखों वीडियो डाले जाते है। आप अपने पसंद के अनुसार वीडियो देख सकते है। यदि आप सिर्फ किसी खास विषय पर ही वीडियो देखना पसंद करते है तो यूट्यूब इसी के लिए है। 

यूट्यूब को स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम नामक तीन युवक ने 14 फरवरी 2005 को बनाया। लेकिन यूट्यूब बहुत कम समय में पॉपुलर हो गया। इसके पॉपुलैरिटी को देखते हुए गूगल ने इसे 1.6 बिलियन डॉलर (160 करोड़) में अक्टूबर 2006 को खरीद लिया।

यूट्यूब एक सोशल वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है यहाँ हर कोई अपना वीडियो डाल सकता है। यदि कोई आपका वीडियो पसंद करता है तो वह वीडियो को लाइक, शेयर, कमेंट और सेव कर सकता है। यदि आप लगातार अच्छे वीडियो बना कर यूट्यूब पर डालते है तो लोग आपके चैनल को सब्सक्रइब करते है। चैनल सब्सक्रइब करने पर उसे वीडियो का नोटिफिकेशन मिलता है।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए | Youtube se paisa kaise kamaye 

आज यूट्यूब भी एक करियर ऑप्शन और आप इससे कई तरह से पैसे कमा सकते है। मैं कुछ बेस्ट तरीके यहाँ बता रहा हूँ आप इसे समझ अन्य तरीके भी ढूंढ सकते है। चलिए जाने Youtube se kaise paisa kamae:

(1) एडसेन्स से (Adsence) : यूट्यूब वीडियो में एड्स (प्रचार) दिखा कर पैसे कामने का तरीका सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। सभी नए यूट्यूबर की पहली पसंद एडसेन्स से अप्रूवल लेकर पैसे कामना होता है। 

लेकिन एडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए आपके चैनल में 1000 सब्सक्रइबर तथा लास्ट 12 महीनें में आपके वीडियो पर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए। 4000 घंटे वाच टाइम का मतलब लोगो ने आपके वीडियो को 4000 तक देखा हो। यह 4000 घंटा लास्ट 12 महीने में पूरा होना चाहिए। 

यदि आपके यूट्यूब चैनल पर उपयुक्त दो पुरे हो चूका हो तो आप Google adsence account बना सकते है और Adsence approval के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्रूवल मिल जाने के बाद आप Adsence ads दिखा कर पैसे कमा सकते है।  


(2) Affiliate marketing से : पैसे कमाने का यह तरीका आपको पहले वीडियो से पैसे दे सकता है। इसके लिए आपको 1000 सब्सक्रइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम की जरुरत नहीं पड़ती है। 

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा तथा उसका लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना है। अब आप वीडियो में अपने व्यूअर से लिंक के द्वारा या कोड के द्वारा उसे खरीदने को कहे। यदि कोई भी उस लिंक या कोड से ख़रीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा।  

इंटरनेट पर लगभग सभी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम करती है। आपको अपने व्यूअर के इंट्रेस्ट और टॉपिक के अनुसार प्रोडक्ट चुनना होगा। इससे सेल्स ज्यादा होती है। अमेजॉन, फिलिपकार्ड, शेयर ए सेल इत्यादि ये कुछ पॉपुलर नाम है।    

(3) Sponsored Video से: जब आपके वीडियो पर अच्छे व्यू आते है तो कई कंपनी आपसे खुद कॉन्टेक्ट करेंगे। आप उनसे व्यू के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते है। 

ज्यादातर यूट्यूबर इसी से ज्यादा पैसे कमाते है। छोटे और बड़े यूट्यूबर एक प्रोडक्ट के स्पोंसर के लिए 5000 से एक लाख तक चार्ज करते है। 

(4) Paid collaboration से : जब आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर हो जाता है तो कई नए यूट्यूब चैनल वाले आपके वीडियो में आ कर खुद को प्रमोट करते है। वे इसके लिए आपको पैसे देते है। आप अपने व्यू के अनुसार उनसे पैसे की डिमांड करते है। 

(5) Cource sell करके : यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ सिखाते है तो आप इससे बहुत पैसा कमा सकते है। आपको यूट्यूब पर ऐसे हजारों चैनल मिलेंगे जो बहुत कुछ फ्री में सिखाते है तथा अपना पेड कोर्स भी बेचते  है। 

सभी टीचर इससे बहुत पैसा कमाते है। आप भी ऐसा कर सकते है। इस तरीके कई टीचर यूट्यूब से करोड़पति बने है। 

(6) Youtube thanks से: यूट्यूब पर यह अपडेट 2021 को आया था। इसमें आपके व्यूअर आपको डायरेक्ट डोनेट करते है। यह व्यूअर की इच्छा पर निर्भर करता है लेकिन ज्यादातर यूट्यूब चैनल इससे अच्छा पैसा कमा लेते है। 

(7) अनुभव से : जब आपका का यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाए तो आप छोटे और नए यूट्यूबर को अपना सर्विस बेच सकते है। आप बड़े यूट्यूबर को भी ऑफर कर सकते है। बड़े यूट्यूबर हमेशा अनुभवी यूट्यूबर को खोजते है और उन्हें मोटी रकम दे कर हायर करते है। 

(8) सर्विस बेच कर कर : Fiver.com और upwork.com जैसे फ्रीलान्स वेबसाइट पर यूट्यूब की बहुत सारी सर्विस बिकती है। जब आप यूट्यूब पर सफल हो जाते है तो आप अपना चैनल दिखा कर आसानी से कलाइंट प्राप्त कर सकते है। सर्विस बेच कर आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है।    

(9) अपना प्रोडक्ट बेच कर : कई यूट्यूबर आज अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमा रहे है। गेमिंग चैनल वाले गेमिंग कंप्यूटर एसेम्बल करके अपने सब्स्क्रिआईबर को बेच रहे है। 

कई यूट्यूबर अपना प्रोडक्ट बना कर अपने यूट्यूब चैनल से इसे प्रोमोट करते है तथा जिन्हें उनका प्रोडक्ट पसंद होता वे उसे ख़रीद लेते है। आप भी अपने ज्ञान अनुसार कोई प्रोडक्ट बना कर उसे यूट्यूब में बेच सकते है।  

(10) प्रोडक्ट रिव्यु करके : जब आपके वीडियो पर अच्छे व्यू आते है तो कंपनी आपसे अपने प्रोडक्ट का रिव्यु करने को कहती है। वे इस काम के लिए आपको एक मोटी रकम भी देते है। 

यूट्यूब से ज्यादा पैसे कैसे कमाए (Make money from youtube)

यदि आप यूट्यूब से बहुत ज्यादा पैसे कामना चाहते है तो आपको इसके बारे में कुछ चीजें जान लेना चाहिए। जैसे Adsence RPM, CPC. मैं आपको इसके बारे में अभी बता देता हूँ ताकि आपको बाद में मेरी तरह पछतावा ना हो। ये बातें कोई नहीं बताता चुकीं, आपने यहाँ तक पढ़ा है तो आपको इसका फायदा मिलना चाहिए। 

Youtube Adsence RPM: RPM का फुल फॉर्म है Revenue Per Mille. यह 1000 व्यू पर आपको कितना डॉलर मिल सकता है उसे बताता है। RPM अलग- अलग निच और CTR पर निर्भर करता है। 

Youtube Adsence CTR: इसका फुल फॉर्म होता है Click through rate. यह बताता है की 1000 व्यू पर आपको कितने प्रतिशत क्लिक मिले। 

Adsence CPC : CPC का फुल फॉर्म होता है Cost per click. यह आपको बताएगा की एक क्लिक पर आपको कितने डॉलर मिले।  

Youtube Channel Niche : यदि आप Adsence से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको उस टॉपिक में वीडियो बनाना चाहिए जिसका RPM और CPC ज्यादा हो। 

आपको बता दे फाइनेंस रेलेटेड टॉपिक में आपको सबसे ज्यादा कमाई होती है। उसके बाद बिजनेस, टेलीकॉम, हेल्थ, कंप्यूटर इत्यादि पर। 

Adsence से आप किस टॉपिक पर कितना पैसा कमा सकते ? यह जानना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: 

  1. अपने सर्च ब्राउज़र में सर्च करे Adsence या तो इस लिंक को क्लिक  करें https://www.google.com/adsense/start/ 
  2. Log in पर ना क्लिक करें बल्कि नीचे जाए।  
  3. नीचे जाने पर आपको ये लिखा हुआ मिलेगा See how much you could earn from AdSense उसके बाद आप एरिया और कैटगरी सेलेक्ट करके सब देखें। 
देश या क्षेत्र : यदि आप Adsence से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको English में वीडियो बनाना चाहिए। इंग्लिश में वीडियो बनाने पर आपके  वीडियो अनेक देशों में देखे जा सकते है। यदि आपके वीडियो USA, UK, France जैसे विकसित देशों में देखे जाएंगे तो आपको बहुत अच्छा RPM मिलेगा जो हमारे देश से दस से सौ गुणा ज्यादा हो सकता है।

Product Review : यदि आप प्रोडक्ट रिव्यु का चैनल खोलते है तो आप बहुत पैसा छाप सकते है। ऐसे चैनल में एफिलिएट, प्रोडक्ट प्रमोशन, रिव्यु इत्यादि पर कंपनी बहुत पैसे देती है। ऐसे चैनल पर Adsence RPM भी अच्छा होता है। 

आप नया यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तो कमेंट में जरूर बताए मैं आपको हर संभव मदद करूँगा।

यूट्यूब में सफल कैसे बने Youtube me success kaise ho

किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए उससे जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। यदि आप यूट्यूब में सफल होना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए बिन्दुओ पर अम्ल करना होगा :

  1. वीडियो क्वॉलिटी और आवाज क्लियर होना चाहिए।
  2. उसी टॉपिक में वीडियो डालें जिसमें आप की जानकारी अच्छी हो।  
  3. वीडियो नियमित रूप से डालें। इससे यूट्यूब आपके वीडियो को खुद प्रमोट करता है। 
  4. यूट्यूब शॉर्ट्स बनाए। इससे आप थोड़ा जल्दी ग्रो करेंगे।
  5. वीडियो का SEO करें। बिना SEO के यूट्यूब में सफलता असंभव है।
  6. यदि आप यूट्यूब वीडियो  पैसे कमाना चाहते है तो वीडियो में कॉपीराइट फ्री गाने, फोटो और वीडियो क्लिकप का उपयोग करें। 
  7. यूट्यूब थंबनेल आकर्षक बनाए क्यूंकि जो बेहतर दिखता है वहीं ज्यादा वीडियो दिखता है। 
  8. वीडियो में सही जानकारी दें। झूठी बातें ज्यादा दिनों तक नहीं चलती। 

Youtube ka update kaise karen

सवाल - ज़वाब (FAQ) 

1) यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? Youtube से पैसे कैसे कमाए या यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए ?

➡(1) एडसेन्स से
(2) Affiliate marketing से
(3) Sponsored Video से
(4) Paid collaboration से
(5) Cource sell करके
(6) Youtube thanks से
(7) सर्विस बेच कर कर
(8) अपना प्रोडक्ट बेच कर
(9) प्रोडक्ट रिव्यु करके 

लेख में दस तरीके विस्तार से बताये गए है।


2) यूट्यूब का क्या उपयोग है? Use of youtube 

➡ यूट्यूब वीडियो

3) कैसे यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाने के लिए?

आप यूट्यूब से एक साधारण जॉब से ज्यादा पैसा कमा सकते है। यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीक़े मैं लेख में बता चूका हूँ। आप लेख जरूर पढ़े।

4) क्या यूट्यूब एक इंटरनेट साइट है?

 ➡ हाँ, यूट्यूब इंटरनेट पर उपलब्ध एक फ्री वीडियो वाचिंग प्लेटफार्म है।

5) यूट्यूब कितने वीडियो हैं?

➡ दिसंबर 2021 डाटा अनुसार यूट्यूब पर 80 करोड़ वीडियो तथा 3.7 करोड़ चैनल है।

6) यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?

➡ यह आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करता है। यदि आप यूट्यूब पर सफल होते है तो आप इससे करोड़ो कमा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।

7) बिना नेट के यूट्यूब कैसे चलता है?

➡ बिना इंटरनेट के यूट्यूब चलाने के लिए आपको वीडियोस डाउनलोड करना होगा।  

8) बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये?

➡जब आपके पास इंटरनेट हो तो अपने जरुरी वीडियो सेव या डाउनलोड कर ले।  ऐसे वीडियो को आप बाद में बिना इंटरनेट के देख सकते है। इसके अलावा कोई उपाय नहीं है।

9) वर्तमान में यूट्यूब पर कितने वीडियो हैं?

यूट्यूब पर वर्तमान में 80 करोड़ वीडियो तथा 3.7 करोड़ चैनल है।

10) क्या यूट्यूब एक इंटरनेट साइट है?

हाँ, यूट्यूब इंटरनेट पर उपलब्ध एक फ्री वीडियो वाचिंग साइट है।

11) यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड होते हैं?

➡वर्तमान में आप एक चैनल पर डेली 15 वीडियो अपलोड सकते है।

12) सबसे ज्यादा व्यूज वाली वीडियो कौन सी है?

➡ Baby Shark Dance यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाना वाला वीडियो है।

13) वर्तमान में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाला वीडियो कौन सा है?

Baby Shark Dance यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाना वाला वीडियो है। उसके बाद Despacito.

14) यूट्यूब पैसे कब देता है?

➡ जब आपके एडसेन्स में 100 डॉलर पूरा हो जाता है तो यूट्यूब (youtube earnings) आपको पैसे दे देता है।

15) दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?

➡T-Series दुनिया का का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है।

16) Kya youtube paise deta hai ?

हाँ, आज यूट्यूब एक करियर ऑप्शन बन चूका है।लेख में यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 पॉपुलर तरीके बताये गए है।

17) यूट्यूब से 1 महीने में कितना पैसा कमा सकते हैं? how much do youtubers make

➡ यह आपके वीडियोस पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करता है। यूट्यूब एक महीने में लाखों रूपए भी पे करता है। T-Series यूट्यूब से (youtube income) 40 करोड़ से ज्यादा हर महीने कमाता है।

18) यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

➡ वास्तव में यूट्यूब व्यू और एड्स दिखने पर पैसे देता है। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप एडसेन्स के लिए एलिजिबल हो जाते है। Adsence approval के बाद ही आप एड्स दिखा सकते है।

19) युटुब पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (youtube monetization )

➡ हाँ, आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। लेख में विस्तार से 10 पॉपुलर तरीके बताये गए है।

20) एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

➡ यूट्यूब वीडियो में लाइक के कोई पैसे नहीं मिलते है। यह यूट्यूब का एक फीचर मात्र है।

21) यूट्यूब पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं? How much does youtube pay

यूट्यूब वीडियो में लाइक के कोई पैसे नहीं मिलते है। यह यूट्यूब का एक फीचर मात्र है। यह क्रिएटर को ख़ुशी देती है।

22) कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं?

जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप एडसेन्स के लिए एलिजिबल हो जाते है। Adsence approval के बाद ही आप एड्स दिखा सकते है। एड्स दिखाने पर पैसे मिलते है।

23) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

➡ 2021 में यूट्यूब से सबसे ज्यादा Mr. Beast (Jimmy Donaldson) ने कमाया। Mr. Beast (Jimmy Donaldson) ने 2021 में 4150801800 रूपए (5.4 करोड़ डॉलर) कमाया।

24) अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखूं?

➡ आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी नाम रख सकते है। नाम छोटा हो तो बेहतर होता है।

25) 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब वीडियो में लाइक के कोई पैसे नहीं मिलते है। यह यूट्यूब का एक फीचर मात्र है। यह क्रिएटर को ख़ुशी देती है।

26) यूट्यूब कैसे पैसे देता है?

➡ यूट्यूब बैंक के माध्यम से पैसे देता है।

निष्कर्ष 

लेख यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए (Youtube se paisa kaise kamaye) में यूट्यूब क्या है youtube kya hai तथा  youtube se paisa kamane ka tarika बताया गया है। आशा है आपको लेख से जानकारी मिल चूका है। लेकिन यदि अब भी कोई कन्फ्यूजन हो तो कमेंट में जरूर पूछे मुझे बताने में ख़ुशी होगी। लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.