-->

101+ पैसिव इनकम कमाने के तरीके | Passive income meaning in hindi

Passive income meaning in hindi : इस लेख में आप Passive income hindi में समझेंगे। साथ ही आप पैसिव इनकम कमाने के तरीके को जानेंगे। लेख में कुछ आसान Passive income ideas in hindi में बताया गया है।

यदि आप सोते हुए पैसे कमाने का तरीका नहीं ढूंढ़ते है तो, आप मरते दम तक काम करते रहेंगे।

यह वाक्य है दुनियाँ के सबसे आमिर आदमी में से एक वारेन बफ़ेट का। यदि यह वाक्य आपको थोड़ा अटपटा लगे तो आपको यह लेख जरूर पढ़नी चाहिए। यह लेख आपके सोचने की दिशा बदल देगा। साथ ही आप अपने और आने वाली पीढ़ी को सुधार सकते है। 

लेख में आपको कोई हवाई बातें नहीं बल्कि प्रूफ के साथ सब कुछ बताया और दिखाया जाएगा। क्यूंकि इनमें से कुछ काम मैं खुद कर रहा हूँ और कुछ काम मैंने शुरू किया है और उसका लाभ मुझे मिल रहा है। अनेक Passive income idea आपको अपने आस-पास भी दिखेंगे, जिससे लोग सोते हुए भी पैसे कमा रहे है। जिस पर आपने कभी ध्यान नहीं दिया। तो बिना ज्यादा देरी किए जाने Passive income kya hai और पैसे कैसे कमाए ?

पैसिव इनकम कमाने के तरीके | Passive income meaning in hindi
 List of passive income

 

पैसिव इनकम क्या है ? What is passive income in india | Passive income meaning in hindi

किसी भी प्रकार की नौकरी या काम से हम तब तक पैसे कमाते है जब तक हम काम करते है। यदि आज आप नौकरी छोड़ दे या काम करना बंद कर दे, तो कल से पैसे आना भी बंद हो जाएगा। इसे एक्टिव इनकम या सक्रीय आय कहेंगे। एक्टिव इनकम आप सोर्स आप ज्यादा नहीं बना सकते। क्यूंकि Active income करने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होती है। यदि आप एक से ज्यादा Active income स्रोत रखते है तो आपके पास समय की काफी कमी महसूस होगी।

पैसिव इनकम (Passive income ) पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है, जिसमें आपको एक बार मेहनत करनी होती है उसके बाद आप बिना कुछ किये उस काम से लम्बे समय तक पैसे कमा सकते है। Passive income स्रोत आप जितनी चाहे उतनी बना सकते है। इसमें आपके पास Active income सोर्स की तुलना में काफी ज्यादा समय बचता है। 

आशा है आपको Passive income meaning समझ आ गया होगा। अब हम आपको Passive income idea के बारे में बताएँगे ताकि आप भी पैसिव इनकम सोर्स (Passive income sources) बना सके और जीवन का आनंद लेते हुए पैसे कमा सके। लेख में दिए गए सभी Passive income sources को पढ़े तथा जो आपको ठीक लगे उस पर काम शुरू कर दे। आपको कुछ समय बाद परिणाम दिखेगा।

Passive income ideas in hindi 

यहाँ आपको Best passive income बताया जाएगा। जो सौ प्रतिशत सच्ची है। आपको Passive income ideas 2022 के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीक़े बताए जाएंगे। आप अपने रुचि (Interest) के अनुसार किसी एक से शुरू कर सकते है। क्यूँकि काम में रुचि होना जरुरी है। यदि किसी काम में आपकी रुचि ना हो तो आप उसे ज्यादा दिनों तक नहीं कर सकते, चाहे उस काम में कितना ही पैसा क्यों ना हो। किसी काम को शुरू करके उस पर कुछ समय तक मेहनत करना पड़ता है। 

Types of passive income 

पैसिव इनकम दो प्रकार के होते है एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। इंटरनेट आने से पहले Passive income ज्यादातर शहरों में संभव होता था और यह Passive income source काफी महंगा होता था। Passive income source बनाना गरीबों के लिए संभव ही नहीं होता था। लेकिन जैसे की हम देख रहे है इंटरनेट ने बहुत कुछ बदल दिया है। इस बदलाव में Passive income source बनाना काफी आसान भी हो गया है। कई ऐसे passive income source है जिसमें आपको जीरो पैसे खर्च करने की जरुरत होती है, बस आपको मेहनत करनी है और कुछ ही समय में आपको पहचानना मोहल्ले वालो के लिए दिक्कत हो जाएगी।

अब हम दो पैसिव इनकम के बारे में एक- एक कर बताने वाले है। पहले ऑफलाइन से शुरू करते है ताकि आप सही से समझ सके। 


Passive income business ideas | Passive income business ideas in hindi

Best passive income ideas 

घर या कमरे को किराये पर देना ➡ यदि आपका कोई घर या कमरा खाली हो तो आप उसे किराये पर दे सकते है। यह आपका एक Passive income source बन जाएगा। इस तरह के पैसिव इनकम सोर्स आप अपने आस- पास देख सकते है। आपको कई दुकान, होटल, शादी- समारोह भवन अपने शहर में मिलेंगे। जो इसे किराए पर दे कर पैसे कमाते है। लेकिन जैसे की मैंने बताया यह Passive income source अमीरों के लिए है, क्यूंकि एक घर या कमरा बनाने में काफी पैसे लगते है। 

Passive income ideas in india

स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना ➡ शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कामना पुराने समय में काफी पेचीदा और कठिन था, लेकिन वर्तमान में इंटरनेट आने के बाद यह पूरी तरह से बदल गया। आज शेयर मार्केट के बारे में हर इच्छुक व्यक्ति जान सकता है बस एक क्लिक करने की देरी। 

शेयर मार्केट से पैसे कामना भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम है। यहाँ आपको बस बेहतर कंपनी तलाश करने तक की मेहनत लगती है। यदि आप बेहतर कंपनी चुनना जानते है या सीख लेते है तो आप यहाँ से ढेर सारे पैसे कमा सकते है। शेयर मार्केट में बहुत ताकत है, यह एक आम आदमी को देश और दुनियाँ के सबसे आमिर आदमी बना सकता है जैसे वारेन बफ़ेट दुनियाँ 5 वां सबसे आमिर आदमी तथा हमारे देश के राकेश झुनझुनवाला। हर साल लाखों आदमी शेयर मार्केट से करोड़ो कमाते है। 

इसमें आपको एक बेहतर कंपनी का चुनाव करके उसके शेयर खरीदने होते है। जब कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाए तो उसे बेच कर मुनाफा कमाया जाता है। लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने से पहले उसे ठीक से जान लेना चाहिए। 

Passive income ideas in india hindi

टेंट और डैकोरेशन का बिजनेस ➡ यह Passive income idea बेहतर है। आप ने भी शादी, जन्म दिन या किसी समारोह के लिए टेंट और डेकोरेटर को जरूर बुलाया होगा। 

इसमें आपको एक बार टेंट और डैकोरेशन का सामन खरीदना पड़ता है। कुछ डैकोरेटर को हायर करें, जो इस फील्ड में कुछ वर्षो से काम कर रहे है थोड़ी मार्केटिंग और कमीशन दे कर इसे शुरू करें। यदि आप इस काम में सफल होते है तो आगे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है।

Passive income ideas in india 2022

वाहन को किराए पर देना ➡ यह काम भी हमारे देश में काफी अच्छा चलता है। यदि आपके पास साइकिल, बाइक, कार या कोई भी वाहन हो तो आप इसे किराए पर दे कर पैसे कमा सकते है। GPS सिस्टम आने के बाद यह काम भी काफी सरल हो गया है। यदि आप शहर या इसके आस- पास रहते है तो ओला उबर जैसे कंपनी को अपना वाहन दे सकते है। 

What is passive income means

ATM इंस्टॉल करके ➡ यदि आपका घर ऐसे जगह पर है जहाँ बहुत भीड़ होती है, तो आप अपने नजदीकी बैंक को अपने घर या खाली जगह पर ATM लगाने का ऑफर दे सकते है। यदि वह मान जाते है तो यह आपका एक Passive income source बन जाएगा। 

List of passive income sources

टावर इस्टॉल करके ➡ यदि आपके पास खाली जमीन पड़ी हो तो आप उस पर किसी टेलीकॉम कंपनी का टावर लगवा सकते है। यदि कंपनी वाले आपके जमीन पर टॉवर लगाते है तो आपको घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको काफी सावधानी से वास्तविक कंपनी वालों से बात करनी होगी क्यूंकि इसमें काफी फ्रॉड लोग मिल जाते है। 

List of passive income ideas

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करके ➡ यह Passive income का बहुत ही पुराना तरीका है। यदि आपको अच्छे क़ीमत पर प्रॉपर्टी मिले तो उसे खरीद कर रख दे, समय की दुगुनी रफ़्तार यह हमेशा से बढ़ता है। यदि आपकी किस्मत अच्छी हुई तो यह प्रॉपर्टी पॉपुलर क्षेत्र बन कर आपको बहुत अच्छा रिटन दे सकती है जैसे मैं आपको एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करता हूँ मेरे पिता ने एक 3 कठ्ठा जमीन एक सनाटा एरिया में 6 लाख में ख़रीदा था लेकिन 1 साल बाद हमारे प्रॉपर्टी से 50 मीटर दूर ही, वहां SBI का हेड ब्रांच खुला जिसके बाद यह जगह पॉपुलर हो गया और आज इसकी कीमत 36+ लाख हो गयी है। 

Online passive income ideas hindi

यदि आप Passive income online का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब ख़तम हुआ अब आपको Online passive income ideas के बारे में बात करते है। List of passive income

यूट्यूब से : आज के समय में यूट्यूब पर करोड़ो लोग वीडियो देखते है और लाखों लोग उसी यूट्यूब से पैसा कमा रहे है। यदि आपके मन में भी प्रश्न है की यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए जाता है ? तो आपको बता दे यूट्यूब से आज ज्यादातर लोग तीन तरह से पैसे कमा रहे है। 

1) Affiliate marketing से: सभी कंपनी अपना सामान बेचना चाहती है और यदि आप इसमें थोड़ी मदद कर दो तो कंपनी आपको कमीशन देती है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। आपने भी जरूर सुना होगा की वीडियो के नीचे दिए गए लिंक से आप सामान को ख़रीदे। वास्तव यह एफिलिएट लिंक होता है। यदि आपके पास यूट्यूब चैनल हो तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है। वैसे नीचे इसके बारे में बताया गया है।

2) Sponsorship से: यदि आपके यूट्यूब वीडियो पर अच्छे व्यूज आते है तो आप कुछ ही दिनों बाद से स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है। स्पॉन्सरशिप लेने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ता, बल्कि कंपनी खुद आप से कॉन्टेक्ट करती है और आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कहती है। आप व्यूज के अनुसार कंपनी से पैसे मांग सकते है। प्रायः 1 व्यू के 1 रुपय चार्ज करती है। यह आप पर निर्भर होता है। 

3) Adsence से : एडसेन्स गूगल का ऐड कंपनी है। आप इससे अप्प्रोवल ले कर अपने यूट्यूब चैनल पर ऐड दिखा सकते है और पैसे कमा सकते है। एडसेन्स में अप्प्रोवल लेने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1 हजार Subscriber और एक साल में 4000 घण्टे का वाच टाइम होना चाहिए। यह आसानी से हो जाएगा जब आप पूरी मेहनत से रेगुलर वीडियो बना कर यूट्यूब पर डालते है।     

इसे भी पढ़े : यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके  

फोटो से पैसे कैसे कमाए | Photo bech kar paise kaise kamaye 

यदि आपको फ़ोटो लेना पसंद है तो, आप इसे भी पैसिव इनकम का सोर्स बना सकते है। आप खुद का वेबसाइट बना कर इसे बेच सकते है या इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट है जो आपके फोटो पर आपको जीवन भर पैसे देती है। 

आपको अपना कोई भी फोटो जैसे सुन्दर प्राकृतिक दृश्य, जानवर इत्यादि का फोटो इन वेबसाइट पर डालना होता है और जब कोई भी लोग इस फोटो को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते है। इस विषय में आपको मुझसे पूरी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करें। मुझे पूरी जानकारी देने में खुशी होगी। वैसे मैं नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दे रहा हूँ। 

  • Shutterstock.com
  • Adobestock.com
  • Alamy.com
  • Fotomoto.com
  • Crestock.com

वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए

यदि अच्छे वीडियो क्रिएटर है तो आप इसे अपना एक Passive income source बना सकते है। आप अपना वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया से अपना वीडियो बेच सकते है नहीं तो इंटरनेट पर फोटो की तरह वीडियो भी बिकते है। आप उन वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाए, उसके बाद अपना स्टॉक वीडियो अपलोड करें। यदि कोई आपके वीडियो को डाउनलोड करता है तो वेबसाइट की तरफ से आपको पैसे मिलते है। मैं आपको नीचे कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा जहाँ आपको आपके वीडियो को सही कीमत पर खरीदते है:

  • Uscreen.tv
  • Shutterstock.com
  • Adobestock.com
  • Vimeo.com

Affiliated marketing से पैसे कमाए 

सभी सर्विस और सामान बेचने वाली कम्पनियाँ अपना सामान बेचना चाहती है। यदि आप उनका सामान बेचने में थोड़ी मदद कर देते है तो वे आपको कमीशन देते है। इसमें बस आपको उनके प्रोडक्ट का लिंक या कोड देना होता है। यदि वह आपके दिए हुए कोड का उपयोग करता है तो आपको कमीशन और खरीदने वालों को भी कुछ फायदा होता है। 

एफिलिएट सर्विस लगभग सभी कंपनी देती है। आपको बस उन से अप्पोरोवेल लेना होता है। एफिलिएट मार्केटिंग आप यूट्यूब, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, ब्लॉग वेबसाइट, एप्लीकेशन (App) इत्यादि से कर सकते हो। 

यह एक बेहतरीन Passive income है। आप इससे लाखों रूपए हर महीनें कमा सकते है। वैसे तो एफिलिएट सर्विस लगभग सभी देते है लेकिन मैं कुछ पॉपुलर कंपनी के नाम नीचे दे रहा हूँ जिससे आपको समझने में आसानी हो :

  • amazon.com
  • flipkart.com
  • fiverr.om
  • semrush.com

Blog वेबसाइट से पैसे कामना 

आप जो अभी पढ़ रहे है, इसे ब्लॉग कहके है तथा thequoteslife.com यह मेरा ब्लॉग वेबसाइट है। आप भी अपनी जानकारी ब्लॉग वेबसाइट बना कर लोगों के साथ साझा कर सकते है और पैसे कमा सकते है। आपको जिस किसी के बारे में अच्छी जानकारी हो आप उसी में अपना ब्लॉग लिख सकते है। 

ब्लॉग वेबसाइट बनाने के कई तरीक़े है लेकिन सबसे सरल वर्डप्रेस होता है। वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छा होस्टिंग और डोमेन लेना होता है। होस्टिंग और डोमेन के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यदि आप फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो blogger.com आपके लिए बेस्ट होगा। एक बार वेबसाइट सेटअप हो जाए तो आप इस पर अपना जानकारी एक- एक पोस्ट लिख कर अपना जानकारी साझा कर सकते है। 

इससे पैसे कमाने के तीन पॉपुलर तरीक़े है Adsence, Affiliate marketing, गेस्ट पोस्ट। यह भी एक बेहतरीन Passive income idea है। जिससे अनेक लोग अच्छा पैसा बना रहे है। मैं भी 😀. 

यदि आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो जरूर कमेंट करें मैं आपको सब कुछ बता सकता हूँ। मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी।  

Passive income meaning in hindi
Passive income meaning in hindi

  

Instagram और facebook से पैसे कमाए 

आज इंस्टाग्राम और फेसबुक पर समय बिताना बेकार नहीं है। आप चाहे तो इससे भी पैसा कमा सकते है और इसे एक Passive income source बना सकते है। इसके लिए आपको अपना फॉलोवर्स बढ़ाना होता है। आप जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे आप उतना ज्यादा पैसा बना सकते है। 

इंस्टाग्राम और फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन और प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम- फेसबुक से पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन ये तीनों सबसे ज्यादा पॉपुलर है। 

आपको बता दे विराट कोहली इंस्टाग्राम से साल 2021 में 200 करोड़ से ज्यादा कमाया। वे एक पोस्ट डालने का 5 करोड़ चार्ज करते है जबकि रोनाल्डो 12 करोड़ लेते है। 

इसे भी पढ़े

E-book और ऑनलाइन कोर्स बना कर बेचना

यदि आप किसी क्षेत्र में माहिर है और उसे दूसरो को सीखा सकते है, तो यह एक पैसिव इनकम सोर्स बन सकता है। आपको बस एक बार मेहनत करके इसे लिखना या वीडियो कोर्स बनाना है और आप इसे अमेज़न और अन्य जगह से बेच कर जीवन भर पैसे कमा सकते है। 

सवाल और जवाब (FAQ)

Q) पैसिव इनकम का मतलब क्या है? Active income aur passive income in hindi

➡ जब आपके द्वारा किए गए काम से आपको लम्बे समय तक पैसा मिलता है, तो इसे पैसिव इनकम कहते है। यह एक्टिव इनकम के बिलकुल विपरीत  है। एक्टिव इनकम सोर्स में आप जब तक काम करते है आपको तब तक ही पैसे मिलते है। जबकि Passive income source बनाने पर यह लम्बे समय तक आपको पैसे मिलते है।  

Q) पैसिव इनकम कैसे कमाए ?

आप ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, E -book, Video cource, स्टॉक फोटो और वीडियो सेल, यूट्यूब इत्यादि से पैसिव इनकम कर सकते हो। लेख  पढ़ कर आप इसे अच्छे  समझ सकते है। 

Q) निष्क्रिय आय किसे माना जाता है ? 

➡ आय का ऐसा स्रोत जिससे आप लम्बे समय तक पैसे कमा सकते है, इसमें आपको हमेशा लगे रहने की जरुरत नहीं होती। Passive income में आप एक बार काम करके उससे जीवन भर पैसे कमा सकते है, पैसे कितने कामना है यह आपकी मेहनत पर निर्भर होता है। 

Q) सोते हुए पैसे कैसे कमाए ?

आप शेयर मार्केट, ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, E -book, Video cource, स्टॉक फोटो और वीडियो सेल, यूट्यूब इत्यादि से सोते हुए पैसे कमा सकते हो। पूरा लेख पढ़ कर आप इसे अच्छे  समझ सकते है।

Q) इनकम कैसे बढ़ाएं ? Passive income ideas list

आप एक एक्टिव इनकम सोर्स बनाकर, पैसिव इनकम सोर्स बनाना चाहिए। इससे आप अपना इनकम बड़ा सकते है। आप शेयर मार्केट, ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, E -book, Video cource, स्टॉक फोटो और वीडियो सेल, यूट्यूब इत्यादि से सोते हुए पैसे कमा सकते हो। पूरा लेख पढ़ कर आप इसे अच्छे  समझ सकते है।

निष्कर्ष  

लेख Passive income kya hai | Passive income meaning in hindi में आप ने Passive income hindi में समझा। साथ ही आप पैसिव इनकम कमाने के तरीके को भी जाना। लेख में Passive income ideas in hindi में बताया गया। आशा है लेख passive income hindi meaning आपको अच्छी लगी। यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर सकते है। मैं जल्द ही उसका उत्तर देने का प्रयास करूँगा। यदि आपको लगता है लेख में बताये गए Online passive income ideas की जरुरत आपके किसी दोस्त को है तो उससे जरूर शेयर करें। लेख list of passive income in india पढ़ने के लिए धन्यवाद।  

पैसिव इनकम कमाने के तरीके Passive income meaning in hindi

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.