-->

राजव्यवस्था और संविधान के प्रश्न | Political science gk questions

Political science general knowledge | Political science gk questions : परीक्षा उपयोगी प्रश्नों को टॉपिक वाइज दिया जा रहा है। इसका अभ्यास करें।

 


 

संविधान का इतिहास | Political science gk questions

1) भारतीय संविधान को सविधान सभा द्वारा कितने समय में तैयार किया गया ?




... Answer is A) लगभग तीन साल  

2) भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा ?




... Answer is B) दो साल ग्यारह  महीनें 18 दिन   

3) भारतीय संविधान को किसने बनाया ?




... Answer is C)  संविधान सभा ने 

4) भारत का संविधान कब बन कर तैयार हुआ  ?


    नवंबर 1949
    2 अक्टूबर 1950
... Answer is B) नवंबर 1949

Political science general knowledge 

5) संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?


    जनवरी
... Answer is A) 26 नवंबर

6) भारत का संविधान संविधान सभा ने बनाया।  संविधान सभा किस योजना के अनुसार गठित की गयी ?




... Answer is C) कैबिनेट मिशन योजना 1946 

7) संविधान सभा के लिए जुलाई 1946 को चुनाव हुआ, चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीट प्राप्त हुआ ?




... Answer is A) 208 

8) संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस 208 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कौन थी ?




... Answer is B) मुस्लिम लीग को 73 सीट प्राप्त हुई थी। 

9) संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?




... Answer is B)  15 

 

Political science general knowledge 

10) संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?




... Answer is B) 09 दिसंबर 1946 

11) संविधान सभा के लिए प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया ?




... Answer is D) डॉ. सचिदानंद सिन्हा   

12) संविधान सभा के लिए स्थायी अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ?




... Answer is B)  डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

13) संविधान को बनाने बनाने के लिए कितने समिति बनाई गयी थी ?




... Answer is C) 13  

14) 1895 में सर्वप्रथम किसने संविधान सभा की मांग की थी ?




... Answer is C) बालगंगाधर तिलक  

15) "भारतीय संविधान भारतियों के इच्छा अनुसार होगा।" यह कथन किसका हैं ?




... Answer is B) महात्मा गाँधी

16) संविधान सभा का चुनाव कब संपन्न हुआ था ?




... Answer is B) 1946

17) संविधान सभा में एक प्रतिनिधि कितने जनसँख्या के अनुपात में चुना गया था ?




... Answer is B) 10 लाख

18) भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई थी ?




... Answer is A) 09 दिसंबर 1946  

19) संविधान के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के 13 समितियों  निर्माण हुआ। 13 में से एक प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?




... Answer is C) डॉ. भीम राव अम्बेडकर

20) प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे ?




... Answer is D) 07  

21) संविधान सभा के सदस्यों  प्रत्यक्ष रूप से चुना ?




... Answer is D) राज्य के विधानसभाओं ने  

22) भारत का संविधान कब पूर्णरूप से लागू हुआ ?




... Answer is B) 26 जनवरी 1950 को

23) भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बन कर तैयार हुआ, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। क्यों ?




... Answer is C) कांग्रेस इसी दिन को सवतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।  

24) भारतीय संविधान में कितने मौजूद सदस्यों का हस्ताक्षर किया था ?




... Answer is A) 284  

25) कांग्रेस 26 जनवरी को कब सवतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था ?




... Answer is C) 1930




General knowledge of political science | Political science gk question in hindi | polity quiz for upsc | polity mock test upsc

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.