-->

टाइप वाइज प्रतिशत गणित सवाल | Percentage question in hindi

Percentage question in hindi : प्रतिशत गणित सवाल सभी एग्जाम में पूछे जाते है | इसीलिए यहाँ Percentage MCQ question in hindi में अभ्यास के दिए जा रहे है। टाइप वाइज 

Percentage question for ssc cgl in hindi | Percentage question in hindi for railway | चुनाव पर आधारित प्रश्न | फेल पास पर आधारित प्रश्न  | प्रतिशत के चुनाव संबंधी प्रश्न

प्रतिशत गणित सवाल | Percentage question in hindi | percentage in hindi | Percentage MCQ question in hindi
प्रतिशत गणित सवाल | Percentage question in hindi 

इसे भी पढ़े GK MCQ & Quiz 

1) 20 का 80% कितना होगा ?




... Answer is C) 16

2) 25% निम्न में से किसके बराबर है ?




... Answer is B) 0.25  

3)   450 का 30% कितना होगा ?




... Answer is D) 135  

4) 3/4 को प्रतिशत में कितना होगा ?




... Answer is C) 75%  

5) 34 का 15% कितना होगा ?




... Answer is A) 5.10 

Percentage MCQ question in hindi

6) 400 का 25% का 50% कितना होगा ?




... Answer is A) 50 

7) 470 का 23% = ?




... Answer is A) 108.10

8) 500×20% ×15%×10% किसके बराबर होगा ?




... Answer is D) 1.50

9)   1500 का X % +50 =500 X का मान क्या है ?




... Answer is C) 30  

10) 400 का 4% - 800 का 5% = ?




... Answer is B) -24  

11) 10 किलोग्राम का कितना प्रतिशत 50 ग्राम होगा ?




... Answer is C) 0.5%

12) 1 घंटे का कितना प्रतिशत 1 मिनट 12 सेकंड है ?




... Answer is A) 2%

13) 24 घंटा का कितना प्रतिशत 4 घंटा 48 मिनट होगा ?




... Answer is B) 20 %

14) 20 लाख का कितना प्रतिशत 20 हजार होगा ?




... Answer is D) 1 %

15) यदि किसी संख्या X,  संख्या Y का 40% है तो संख्या Y, संख्या X का कितना प्रतिशत है ?




... Answer is B) 250%  

Percentage question for ssc cgl in hindi

16) जब संख्या X के 75% में 75 जोड़ा जाता है तो पुनः X प्राप्त हो जाता।  X का मान ज्ञात करें ?




... Answer is A) 300

17) संख्या X का 20%, यदि 50 हो तो संख्या X का 95% कितना होगा ?




... Answer is D) 237.5

18) एक संख्या x का 50% संख्या x के 35% से 39 अधिक हो, तो संख्या x का 120% कितना होगा ?




... Answer is C) 312 

19) एक टोकरी में 550 आम रखें है, यदि उसमें से 20% ख़राब हो जाए तो अच्छे आमों की संख्या ज्ञात करें ?




... Answer is A) 440 

20) एक संख्या x को पहले 20% बढ़ाया गया, फिर प्राप्त नए संख्या को 30% बढ़ाया गया। x में कुल कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई ?




... Answer is B) 56%

Percentage question in hindi for railway

21) सेब की एक टोकरी में 36% सेब ख़राब हैं और अच्छे सेब की संख्या 144 हो तो टोकरी में कुल कितने सेब है ?




... Answer is D) 225 

22) सुरेश एक नारियल विक्रेता है। उसने एक ट्रक के 60% नारियल बेच दिए अब उसके पास 500 नारियल बचे है। वह प्रारम्भ में कितने नारियल बेचने के लिए आया था ?




... Answer is D) 12500 

23) 500 रुपये, 800 रुपय से कितना प्रतिशत कम है ?




... Answer is B) 37.5% 

24) यदि अमित की तनख्वाह बिनोद की तनख्वाह से 50% अधिक है, तो बिनोद का तनख्वाह अमित से कितना प्रतिशत कम है ?




... Answer is A) 33.33%

25) एक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा हुई। जिसमें से 75% पास हुए और 525 फ़ैल हो गए। विद्यालय में कुल कितने बच्चे  है ?




... Answer is D) 2100 

चुनाव पर आधारित प्रश्न ( Percentage question in hindi )

26) एक गाँव में पंचायत का चुनाव हुआ, जिसमें दो उम्मीदवार थे। एक उम्मीदवार को 40% वोट मिला, लेकिन वह 100 वोट से हार गया। गाँव के कितने वोटरों ने मतदान में भाग लिया ?




... Answer is C) 500

27) मालदा शहर की जनसँख्या 4 लाख है। प्रतिवर्ष इसमें 5% की वृद्धि होती है। 2 वर्षों के अंत में मालदा की जनसँख्या क्या होगी ?




... Answer is A) 441000

28) तिआशा अपनी आय का 20% रूम रेंट पर 15% खाने पर, 20% कपड़े पर, 20% पढ़ाई पर, 5% मनोरंजन पर तथा 1000 बचत करता है। तो तिआशा की आय है ?




... Answer is D) 10000 

फेल पास पर आधारित प्रश्न ( Percentage question in hindi )

29) एक विद्यार्थी बोर्ड के एग्जाम में 180 अंक प्राप्त करता है और 20 अंकों से फ़ैल हो जाता है। यदि परीक्षा को पास करने के लिए 40% अंक चाहिए, तो परीक्षा कुल कितने अंको की थी ?




... Answer is B) 500 

30) एक विद्यालय में 65% विद्यार्थी लड़के है तथा 420 लड़कियां है तो विद्यालय में लड़को की संख्या कितनी है ?




... Answer is C) 780  

प्रतिशत के चुनाव संबंधी प्रश्न ( percentage in hindi )

31) दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव हुआ। एक उम्मीदवार को 30% वोट मिला और वह 16000 वोटों के बड़े अंतर से हार गया। तो बताए कुल कितने वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया ?




... Answer is C) 40,000 

इसे भी सॉल्व करें :

प्रतिशत गणित सवाल | Percentage question in hindi | percentage in hindi | Percentage MCQ question in hindi | Percentage question for ssc cgl in hindi | Percentage question in hindi for railway | चुनाव पर आधारित प्रश्न | फेल पास पर आधारित प्रश्न  | प्रतिशत के चुनाव संबंधी प्रश्न

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.