Blood relation question in hindi ( ब्लड रिलेशन क्वेश्चन इन हिंदी ): ब्लड रिलेशन क्वेश्चन आपको सभी प्रतियोगिता परीक्षा में हल करने को मिलते है। यदि आप रिश्ता संबंधी प्रश्न का अच्छे से अभ्यास कर लेते है तो आपका मार्क्स इस टॉपिक से निश्चित हो जाएगा।
यहाँ रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर को अभ्यास के लिए दिया जा रहा है। इसमें से अधिकांश previous year question है। रक्त से संबंधित प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते जैसे -कोडेड ब्लड रिलेशन, श्रृंखला प्रश्न आदि।
![]() |
ब्लड रिलेशन क्वेश्चन इन हिंदी | Blood relation question in hindi | ब्लड रिलेशन क्वेश्चन इन हिंदी |
1) Q, M और N की माता है। N का विवाह O से हुआ है। Q, O से किस प्रकार संबंधित है ? [RRB Group D 2018 ]
... Answer is B) सास
2) चांदनी माता है, अशोक और भूमिका की। यदि दिनेश पति है भूमिका का, तो चांदनी कौन है दिनेश की ? [SSC CHSL 2013]
... Answer is C) सास
3) यदि मोहिनी कहती है की, "राजीव के पिता मेरे पिता के एकमात्र बेटे है ", तो मोहिनी का राजीव से क्या रिश्ता है ? [Revenue Inspector 2014]
... Answer is B) बुआ
अवश्य पढ़े : सफलता के लिए हनुमान जी का अचूक मंत्र
4) A, B की इकलौती बहन है। C, E का फादर-इन-लॉ है। D, A की माँ है। E की शादी D के इकलौते पुत्र से हुई है। तो E, A से कैसे संबंधित है ? [RRB NTPC 2021]
... Answer is A) सिस्टर-इन-लॉ
5) यदि विजय कहता है, "बीजू की माँ मेरी माँ की एक मात्र पुत्री है। " तो विजय किस प्रकार बीजू से सबंधित है ? [SSC CGL 2018]
... Answer is D)कोई नहीं
6) A,B का भाई है। B,C का भाई है। C,D का पति है। E,A का पिता है। D,E से कैसे संबंधित है ? [RRB NTPC 2021]
... Answer is A) पौत्र
7) X, Y का पिता है। Z, Y की पुत्री है। M, Y का भाई है। Q, X का पुत्र है। Z और Q के बीच क्या सम्बन्ध है ? [SSC CPO 2018 ]
... Answer is C) भतीजी और चाचा
8) M और F एक विवाहित दंपत्ति है। A और B बहनें हैं। A, F की बहन है। B, M की क्या लगती है ? [SSC CHSL 2019 ]
... Answer is D) पुत्री
9) कमल भाई है सैफूती का, 'Z' पुत्र है सैफूती का, 'P' जो कमल की पुत्री है, N से ब्याही है। बाबति तथा सैफूती परस्पर बहनें है। बताइए कमल का Z से क्या संबंध है ? [SSC MTS 2016]
... Answer is A ) मामा
अवश्य पढ़े : सरस्वती चालीसा आकर्षक फ्री PDF
10) X और Y दो भाई है। B, A का भाई है लेकिन A, X की माँ है। B, Y का कौन है ? [Delhi Police 2018]
... Answer is A) मामा
11) सुमन का परिचय करते हुए सरला ने कहा, "इसकी माँ मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।" सरला का सुमन से क्या रिश्ता है ?
... Answer is D) इनमें से कोई नहीं, सरला सुमन की माँ होगी।
12) P, Q की माता है। Q, Y की बहन है। Y, E का पति है। F, Y का पुत्र है। G, E का भाई है। N, G का पिता है। G, Y से किस प्रकार संबंद्गीत है ?
... Answer is B) ब्रदर-इन-लॉ
13) राहुल की ओर इशारा करते हुए, सोहन ने कहा "वह मेरी पत्नी की इकलौती बेटी का पति है।" राहुल सोहन से किस प्रकार सम्बंधित है ? [ RRB NTPC 2021 ]
... Answer is D) दामाद
14) सुरेश ने सुशांत से कहा, "तुम मेरी माँ के पिता के भाई का एकमात्र पुत्र हो ". सुशांत, सुरेश से किस प्रकार संबंधित है ? [RRB NTPC 2021]
... Answer is A) अंकल
15) P, Q की माता है। Q, Y की बहन है। Y, E का पति है। F, Y का पुत्र है। G, E का भाई है। N, G का पिता है। P, E से किस प्रकार संबंधित है ?
... Answer is B) सास
16) P, Q का भाई है। P, D का पुत्र है। S, P की बेटी है तो S, D से कैसे संबंधित है ?
... Answer is B) पोती
17) P*Q का मतलब P, Q का पिता है। P+Q का मतलब P, Q का बेटा है। P-Q का मतलब P, Q का भाई है P&Q का मतलब P, Q की बहन है। निम्नलिखित में कौन यह दर्शाता है की C, H का पति है ?
... Answer is D) C * D & E - F + H
18) अभी और अभी के पिताजी के पिताजी की एकमात्र बहु के भाई के बीच क्या संबंध है ?
... Answer is C) भांजा-मामा
19) P ने Q को बताया, "हालाँकि मैं तेरे पिता का पुत्र हूँ, लेकिन तुम मेरे भाई नहीं हो " Q, P से कैसे संबंधित है ? [RRB Group D 2018]
... Answer is A) बहन
20) यदि A, Q का पुत्र है, Q और Y बहनें है, Z, Y की माँ है, P, Z का पुत्र है, तो निम्न में कौन सही है ?
... Answer is A) P, A का मामा है
21) एक व्यक्ति का कोई भाई या बहन नहीं है। उसने एक लड़के के फोटो की ओर संकेत किया और कहा "यह लड़का मेरे पिता का पुत्र है" फोटो में वह लड़का कौन है ?
... Answer is C) स्वयं वह व्यक्ति
22) बीना मोहन की बेटी है जो की मीणा का एकलौता दामाद है। मीणा का केवल एक बच्चा है। किरण मीणा की पोती है। किरण किस प्रकार बीना से संबंधित है ?
... Answer is A) बहन
23) E, P की पुत्री है जो K की इकलौती बहु का पति है। E किस प्रकार K से संबंधित है ?
... Answer is B) पोती
24) A, B का भाई है। C, D की माँ है और A की ऑन्टी है। D, B से कैसे संबंधित है ?
... Answer is B) कजिन
25) एक फोटो में महिला थी, विनय ने संकेत करते हुए कहा, "वह उस महिला की पुत्री है, जोकि मेरी माँ के पति की माँ है"। यदि विनीत पुरुष है, तो फोटो महिला विनय से किस प्रकार संबंधित है ?
... Answer is A) बुआ
इसे भी सॉल्व करें :
- समय और कार्य के प्रश्न और उत्तर
- आयु संबंधी प्रश्न और उत्तर
- प्रतिशत के प्रश्न और उत्तर
- लाभ-हानि के प्रश्न और उत्तर
- औसत के प्रश्न और उत्तर
- साधारण ब्याज के प्रश्न और उत्तर
- चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न और उत्तर
- रेलगाड़ी से संबंधित प्रश्न और उत्तर
- साझेदारी के प्रश्न और उत्तर
Blood relation question in hindi : ब्लड रिलेशन क्वेश्चन, रिश्ता संबंधी प्रश्न, रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर, रक्त से संबंधित प्रश्न, कोडेड ब्लड रिलेशन
Blood relation question in hindi ( ब्लड रिलेशन क्वेश्चन इन हिंदी ): ब्लड रिलेशन क्वेश्चन आपको सभी प्रतियोगिता परीक्षा में हल करने को मिलते है। यदि आप रिश्ता संबंधी प्रश्न का अच्छे से अभ्यास कर लेते है तो आपका मार्क्स इस टॉपिक से निश्चित हो जाएगा।
यहाँ रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर को अभ्यास के लिए दिया जा रहा है। इसमें से अधिकांश previous year question है। रक्त से संबंधित प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते जैसे -कोडेड ब्लड रिलेशन, श्रृंखला प्रश्न आदि।
there are very mistakes please solve it
जवाब देंहटाएंSolved ! Thank you for comment.
हटाएंThank you for good questions.
जवाब देंहटाएं